मुसाफिरखाना अमेठी एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने मुसाफिरखाना नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी रेणुका यश कुमार जी की अध्यक्षता में विश्व पर्यावरण दिवस के तत्वाधान में पौधारोपण शुरू किया एवं मास्क पहनकर और सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया ध्यान अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं जिला संयोजक एसएफडी राहुल कौशल विद्यार्थी के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया और लोगों को जागरूक किया गया कि सभी लोग कम से कम एक वृक्ष जरूर लगाएं जिससे वातावरण स्वच्छ एवं सुंदर बना रहेवृक्षारोपण से प्रकृति का संतुलन बना रहता है वृक्ष अगर ना हो तो सरोवर (नदियां )में ना ही जल से भरी रहेंगी और ना ही सरिता ही कल कल ध्वनि से प्रभावित होंगी वृक्षों की जड़ों से वर्षा ऋतु का जल धरती के अंक में पोहचता है यही जल स्त्रोतों में गमन करके हमें अपर जल राशि प्रदान करता है वृक्षारोपण मानव समाज का सांस्कृतिक दायित्व भी है क्योंकि वृक्षारोपण हमारे जीवन को सुखी संतुलित बनाए रखता है वृक्षारोपण हमारे जीवन में राहत और सुखचैन प्रदान करता है.वृक्षारोपण से ही पृथ्वी पर सुखचैन है जिसमें केडी पांडे ,रोहित तिवारी, जीतू कसौधन, विनय तिवारी, प्रवीण पांडे और नगर पंचायत के कर्मचारी आदि लोग उपस्थित रहे