गोरखपुर दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर आंवले के पेड़ के नीचे भोजन कर एकादशी व्रत का पारायण किया। कार्तिक शुक्ल एकादशी का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व्रत रहते हैं। अगले दिन आंवले के पेड़ के नीचे पारायण करते हैं।
भारती सनातन संस्कृत का अनुपालन करते हुए उन्होंने सदर सांसद रवि किशन शुक्ल, विधायक विपिन सिंह, समेत मंदिर परिवार के सदस्यों एवं श्रद्धालुओं के साथ मठ के पेड़ के नीचे पारण किया। मान्यता है कि इस दिन आंवले के पेड़ के नीचे बैठने और भोजन करने से समस्त रोगों का नाश होता है।