दो साल पहले कश्मीर के पुलवामा में आत्मघाती हमले में शहीद 40 सीआरपीएफ के जवानों ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया था। उन शहीदों की याद में ग्राम सभा माधव नगर तुरकहिया में हो रहे श्री श्री 1008 श्री शतचण्डी महायज्ञ में रविवार शाम को द्वीप प्रजलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुख्य अतिथि श्याम शरण जी महाराज और यज्ञाचार्य पंडित आनंद दुबे ने कहा कि मां भारती के शौर्य पुत्रों की वीरता, बहादुरी व पराक्रम पर इस देश को गर्व है।हमारे शहीद जवान आज भी हमारे दिलों में जिदा हैं। आज जरूरत है उन पर गर्व करने की, माटी के लालों को सलाम करने की। आज जवानों के बुलंद हौसलों की बदौलत ही हम अपने घरों में परिवार के बीच चैन की नींद सो पाते है। इस दौरान अमर शहीदों की जय, जब तक सूरज चांद रहेगा पुलवामा के शहीदों का नाम रहेगा के नारों के बीच श्रद्धांजलि दी गईं। इस द्वीप प्रजलन कार्यक्रम में 11001 दीप जलाकर वीर सपूतों की श्रद्धांजलि दी गई इस कार्यक्रम में यज्ञाचार्य पंडित आनंद दुबे, मुख्य अतिथि श्याम शरण जी महाराज ,संरक्षक सचिंद्र नाथ द्विवेदी, अध्यक्ष राम लखन नायक , गोपाल नायक, हैप्पी नायक , राहुल , अजीत, नीरज ,राजन ,नवनीत , मनीष, रामअवध मद्धेशियाआदि लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।