महराजगंज। लॉकडाउन थ्री के आठवें दिन सोमवार को लोगों की नजर भविष्य पर टिकी रही। प्रधानमंत्री द्वारा सभी राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ की जाने वाली बैठक को देख सभी यह जानने के लिए टीवी से जुड़े रहे कि आगे क्या फैसला होने वाला है। चल रहा लॉकडाउन खुलेगा या बढ़ेगा। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लोगों ने अपने कार्यों को पूरा करने पर जोर दिया। धनेवा धनेई के अजित, पनियरा निवासी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना के कारण देश भर में किए गए लॉकडाउन तथा प्रभावित हो रहे जनजीवन को देखते हुए सोमवार को प्रधानमंत्री द्वारा राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ होने वाली बैठक पर सभी की नजर टिकी रही। वैसे कोरोनो का प्रभाव रोकने के लिए लॉकडाउन बेहतर है। राजीव नगर के संदीप सिंह ने बताया कि प्रशासन द्वारा कपड़े, चाय-पानी, बर्तन व ज्वेलरी के दुकानों को खोले जाने के उपरांत शहर व ग्रामीण क्षेत्र दोनों में ही चहल-पहल रही। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अपने कार्यों को पूरा करने पर जोर दिया गया। हालांकि कुछ जगहों पर मनमानी भी हुई। जिलाधिकारी डॉ. उज्जवल कुमार ने बताया कि लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिले में लॉकडाउन का पालन कराया जा रहा है। जहां उल्लंघन होता मिल रहा है, वहां दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई भी हो रही है। सड़कों पर पूरी तरह सक्रिय नजर आई पुलिस लाकडाउन थ्री के आठवें दिन पुलिस सड़कों पर पूरी तरह सक्रिय नजर आई। पुलिस मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए लोगों को जागरूक करती नजर आई। नगर समेत जिले में तमाम स्थानों पर पुलिस ने सघन जांच की। नौतनवां, सिसवा, घुघली, परतावल, पनियरा, फरेंदा, निचलौल, ठूठीबारी, सोनौली, बृजमनगंज, धानी, कोठीभार समेत अन्य स्थानों पर पुलिस सतर्क रही।